vidhyaa-loader
  • +918800235665
  • info@vidhyaa.in
Updated On - July 31st 2023, Updated By - Lalit Singh
For Free Counselling, Register Now
8+8
Error: Invalid Answer

BAMS Course Details in Hindi: List of Top BAMS College India, Fees Structure and Career Scope 2023

ये ब्लॉग जो BAMS Course details in Hindi ke बारे में हम लाये हैं ismein आपको बहुत आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी जैसे कैसे आप एक अच्छे आयुर्वेदिक डॉक्टर बन सकते हो और कैसे आप आयुर्वेदा में अपना नाम बना सकते हो। तो हमारे इस पेज पर बाने रहें।

ये phrase “ Nature is the biggest healer”एकदम सच है। हम नेचुरल एनवायरनमेंट से घिरे हुए हैं जहाँ हर एक पौधे की अपनी एहमियत है , एक healing property है। बस हमें अपने नेचुरल environment को protect करते हुए इन healing plants को खोजते रहना होगा ! और "BAMS Course पूरा इसी के बारे में है। Nature aur healing जब साथ में मिलते हैं तो ये एक टर्म बनाते हैं जो “ Ayurveda” के नाम से जाना गया है और जाना जाता है। ये एक 5000 सालों की परंपरा है जिस से हर हिंदुस्तानी को इस्तेमाल करने में गर्व होना चाहिए । Ayurveda ka Asian countires में बहुत use hai. न सिर्फ इंडिया में आयुर्वेदा विदेशों में भी बहुत ज़ोरों से इस्तेमाल हो रहा है। तो अगर आपको natural reciepies ,ancient healing methods में interested है तो BAMS कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा है।

BAMS Course के बारे में आप क्या पढ़ेंगे?

अगर आप इस write up को पूरा padhenge तो आपको इस वीडियो के end में BAMS Course se related सारे जवाब मिल जायेंगे जैसे BAMS kya होता है ? BAMS maximum age limit क्या है ,इसकी eligibility criteria kya hai, top colleges कौन कौनसे हैं , इस course को करने के बाद क्या -क्या career opputunities होती हैं , ye course MBBS course से कैसे alag hai aur BAMS करने ke baad कितनी सैलरी earn कर सकते हैं।

BAMS Course Details in Hindi

BAMS जिसको Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery भी कहा जाता है एक 5.5 years long graduate degree course है जिसमें 1 saal ki mandatory internship भी की जाती है। ये कोर्स India ,Bangladesh aur kayi south Asian countries में offer किया जाता है. BAMS Ayush statutory body CCIM ( Central Council of Indian Medicine ) द्वारा aproove होता है. BAMS graduates को sarkar द्वारा approved licensing body ke साथ registered होने ke baad medical treatment karne ka aprooval milta hai.

Ayurveda न केवल जान लेवा बीमारियों को ठीक करता है बल्कि उसको जड़ से गायब करने की क्षमता रखता है . Hum कह सकते हैं ki BAMS आयुर्वेदा ki फील्ड में एक integrated degree hai जो modern medicine and traditional ayurveda का एक combine सिस्टम है . इसमें जड़ीबूटयों और दवाइयों के अलावा बहुत सारे healing methods बताये जाते हैं जैसे की purification and detoxification, body massages ,meditation and diet planning.

BAMS Top Colleges In India 2023

वैसे तो बहुत सारे BAMS कॉलेजेस हैं but हम आपको recommend करेंगे की A garde to B grade level कॉलेज देखें fir चाहे वो गवर्नमेंट ho या प्राइवेट . सो हमने आपके liye कुछ टॉप BAMS Colleges की लिस्ट बनाई है वो है –

Statewise BAMS Colleges

City Wise BAMS Colleges

Difference between BAMS and MBBS

अक्सर ये देखा गया है की कई बच्चे DR बनाना चाहते हैं पर वो MBBS ही करते हैं। शायद अभी भी हमारे देश में ये गलत फैमि है की Dr MBBS करके ही बना जा सकता है . पर ऐसा नहीं है आप BAMS करके भी डॉक्टर बन सकते हैं . MBBS और BAMS में फरक इतना है की MBBS एक मॉडर्न मेडिसिन को study करने का course है और BAMS एक traditional Indian system of ayurveda के बारे में डिटेल स्टडी है . तो अगर आप MBBS के एंट्रेंस में क्लियर नहीं हो पाए तो आप एक डेन्ट स्कोर के साथ BAMS कोर्स में admission ले सकते हैं.

BAMS Eligibility

जहा तक BAMS कोर्स में एडमिशन लेने की बात है to apke pass Physics, Chemistry, Biology jaise main subjects ke sath science stream mein 12th pass certificate होना ज़रूरी है। ज्यादा तर BAMS कॉलेजेस एडमिशन के लिए मिनिमम score 50% to 60% marks जनरल केटेगरी के लिए रखते हैं and 40 % to 45% मार्क्स फॉर SC/ST or for other category students.

BAMS Maximum age Limit

Iske alawa ap apply karne ke time pe apki age minimum 17 years honi चाहिए और maximum age 25 होनी चाहिए।
BAMS Admission 2021

BAMS admission आपके 12th में कितने परसेंटेज आयी है उस पे भी depend करता है.

अगर आपको कोई भी college में admission लेना है तो आपको NEET exam qualify करना होगा। NEET score kisi bhi private / college में भी valid है। ये एक एंट्रेंस टेस्ट जो MBBS, BAMS and BDS जैसे medical courses में admission लेने के लिए दिया जाता है। इसका Exam offline mode में होता है और हर साल application December में आती है।


BAMS Admission without NEET

अगर आपके पास NEET score नहीं to आपको टेंशन लेने की ज़रुरत नहीं क्यूंकि कुछ private colleges अपना खुद का entrance test भी करवाते हैं (to be enquired ). Private college में directly merit basis admission भी होते हैं जिन पे सीट्स लिमिटेड होती हैं और फीस बहुत ज्यादा जाती है। Admission merit basis पे दिए जाते हैं अगर आप एडमिशन के लिए लेट हो गए हों या आपकी मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया तो आप management quota के through भी एडमिशन ले सकते हैं। अगर आपके marks 40% to 50% ke बीच में ए हैं तो no worries ! आप kuch private college में आसानी से admission ले सकते हैं . एडमिशन के लिए आपको छोटा सा इंटरव्यू देना पढ़ सकता है।

ये बहुत rare तरीका है without NEET score के bina admission लेने का और बहुत कम कॉलेजेस में ये प्रोसेस होता है नहीं तो आपको NEET स्कोर के बिना किसी भी अच्छे कॉलेज में Admission मिलना मुश्किल है।

For Admission BAMS free counselling call @ 09717134336

BAMS Fees Structure

देखिये BAMS कोर्स की फीस India mein 25,000 se 3.2 lakh P/A तक है . अगर आप BAMS कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो कोर्स फीस between INR 30k to 50k P/A पड़ेगी . अगर आप प्राइवेट कॉलेज में admission लेते हैं तो आपको फीस 90k to 2 lakh P/A तक padh सकती है . कुछ - कुछ college मेरिट होल्डर्स स्टूडेंट्स को scholarship ऑफर करते हैं . उसके अलावा कॉलेजेस के बैंक tie ups होते हैं जो students को short period में study loan दिलवाने में मदद करता है। ये ध्यान में rakhhein की BAMS course फीस college to college और state to state vary करता है।

BAMS Syllabus

BAMS ka syllabus 3 professionals में divided है और each प्रोफेशन । 5 years का है। नीचे दिए गए सारे professionals को आप अच्छे से go through कर सकते हैं और एक idea ले सकते हैं की आप क्या -क्या पढ़ेंगे।

Professional 1

  • Sanskrit
  • Padartha Vigyan 
  • Ayurveda Itehas 
  • Ashtang Hridyam( sutrasthan)
  • Rachna Sharir ( Anatomy)
  • Kriya Sharir ( Physiology)

Professional 2 

  • Charak Samhita ( Purvardha)
  • Swasthavritta
  • Dravyaguna Vigyan ( Materia Medica of Ayurveda)
  • Rasa Shastra & Bhaishajya Kalpana ( Pharmaceuticals of Ayurveda)
  • Roga Vigyan Evum Vikriti Vigyan
  • Agada Tantra (Toxicology)
  • Vyavhar Ayurveda evum Vidhi Vaidyak

Professional 3

  • Charak Samhita (Uttarardha)
  • Kayachikitsa (General Medicine including Panchakarma ,Rasayana and Vajikarna )
  • Shalakya (ENT,EYE and Dentistry)
  • Shalya ( General Surgery and parasurgical techniques)
  • Prasuti Tantra Evum Stri Roga ( Gynaecology and obstetrics)
  • Kaumarbhritya Pediatrics
  • Panchkarma

BAMS Specialization

BAMS कोर्स की कुछ specialization हैं students उसके बारे  भी पढ़ेंगे जैसे –

  • Padhartha Vigyan 
  • Sharir Rachna
  • Sharir Kriya 
  • Swasth Vittra 
  • Rasa Shastra 
  • Rog& Vikriti Vigyan
  • Prasuti and Stri Roga 
  • Agad Tantra 
  • Charak Samhita
  • Kaumara Bhritya

Career After BAMS

हाल ही की report से पता चला है की ayurveda India में ही नहीं बल्कि देश -विदेशों के treatment process में use हो रहा है। इसको बहुत सी developed countires भी अपना रही हैं . ऐसे में ayurveda researchers and professors की demand बढ़ रही है । इसके अलावा आप Ayurvedic Drs, Phramacists ya manager की रैंक पे जॉब मिल सकती है . Apko different different एरियाज में job oppurtunities मिल सकती है like healthcare community,life sciences industry,pharma industry and many more.

इसके अलावा आप अपनी private practice भी कर सकते हैं ya तो ज़रूरी permission लेने के बाद अपनी ayurvedic medicine shop भी खोल सकते हैं। Agar MD या MS करते हैं तो आपके इस field में सस्टेन होने के चान्सेस ज्यादा बाने रहेंगे। MD या MS की बिना आपको अच्छी सैलरी मिलने में मुश्किल हो सकती है।

Ayurveda India में ही नहीं बल्कि abroad में भी prospectus अच्छे हैं . देश –विदेश में research aur manufacturing stream में काम कर रही organizations ko quality control manager और researcher के फॉर्म में ayurvedic degree holder की requirement होती है . Apko चाहे किसी भी अच्छे private ya government hospital में as a Junior Dr की job मिल सकती है।

नीचे दी गयी कुछ जॉब designations हैं जो आपको BAMS करने के बाद काम करने के दौरान मिलती है -

  • Ayurvedic Physician 
  • Medical Officer
  • Ayurvedic Doctor 
  • Lecturer
  • Scientist 
  • Sales Representative 
  • Ayurvedic Pharmacist

Top Recruiters

BAMS की कुछ टॉप रिक्रूटिंग companies हैं जो  BAMS  professionals को hire करती हैं -

  • Health Care
  • Dabur
  • Baidyanath 
  • Himalayan Firms 
  • University of Madras
  • Manipal Ayurveda
  • Kasturba Medical College

BAMS Salary 

Generally ये कोर्स करने के बाद BAMS होल्डर्स की salary specialization पे और organization पे depend करती है जिसमें आप काम कर रहे हैं . आपकी starting salary INR 20k se INR 35k per month तक हो सकती है। इसके बाद कुछ साल industry में काम करने के baad आपको INR 50K TO 90k per month तक मिल सकता है . Jo ayurvedic drs government ke under काम करते हैं उनकी salary state ya central government के under fix की हुयी मिलती है . अगर ap private dr ki tarah अपने personal clinic में practice करते हैं to आपके लिए income की कोई लिमिट नहीं है . Ap अपने hisaab से jitna chahe काम या जयादा कमा सकते है जो पके इलाज़ करने के तरीके पे depend होगा।

Hope BAMS Course detail in Hindi wa le blog mein आपको हमारी information relevant लगी हो .अगर आपको इस ब्लॉग से राल्टेड कोई भी confusion है तो हमें admission counselling number pe call karein । हम आपकी saari confusion solve करने की कोशिश करेंगे।

For Free Counselling, Register Now
4+4
Error: Invalid Answer
Leave a Comment
Inquiry Now Apply Now
Inquiry Now Apply Now
Vidhyaa.in Youtube