vidhyaa-loader
  • +918800235665
  • info@vidhyaa.in
Updated On - July 31st 2023, Updated By - Lalit Singh
For Free Counselling, Register Now
2+5
Error: Invalid Answer

BBA Course Details In Hindi, Admission 2023, Eligibility, Fee Structure & Syllabus

BBA Course Details In Hindi 2023: Class 12th Pass करने के बाद बहुत से Students Business Management में अपना Career बनाने की सोचते है जिसकी शुरुआत आप BBA ( Bachelor In Business Management) Course क़े साथ कर सकते है लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप को BBA Course की Details Or Information सही तरह से पता हो

अपने इस Blog में हमने BBA Course की Details बहुत ही सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है इसके साथ साथ हमने ये भी बताया है कि BBA Course को करने का सही तरीका क्या है कैसे आप Top Colleges में Admission ले सकते है BBA Course का Scope ,Career , Fees, Eligibility और सभी जानकारी आप को इस Article में मिल जाएगी।

BBA कोर्स में पॉसिबिलिटीज & Jobs की कोई कमी नहीं है इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स को २ से लेके २० लाख Per Annum तक की Job आसानी से मिल जाती है बस जरुरत है इसको सही तरह से करने की और सही जगह से करने की |

BBA Course Details in Hindi:

BBA Course एक Under Graduate कोर्स है जिसकी Duration Three Years की होती है जो की 6 Semsters  में Divide होता है इस कोर्स को सभी Streams के स्टूडेंट्स जैसे की आर्ट्स , कॉमर्स & साइंस 12th क्लास 50% Marks से Pass करने कि बाद Join कर सकते है

BBA Completely Professional Degree कोर्स है जो आप को Managment Education की Basic Understanding देता है इस कोर्स का Main Focus Effective Communication Skills Leadership Skills & Decision Making Skills Develop करने पर होता है|

BBA कोर्स में Management के Core Areas जैसे की Marketing , Sales , Human Resource ,Finance, Srategy Management ,Organizational Behaviour के साथ साथ Soft Skill Devlopment जैसे क़ि Business Communication की Deep Knowledge भी आप को मिलती है

BBA कोर्स में आप को लगभग सभी Business Skills जैसे की Leadership , Communication, Critical Thinking & Decision Making Skills सीखने का मौका मिलता है जिससे आप बहुत Early Stage में Business Managament की Professional Skills हांसिल कर सकते है

आप के मन में अगर Confussion है की मै BBA करू की नहीं तो अगर आप Business Managment में Career बनाना चाहते है तो उसके लिए आप को सभी Important Concepts & Skills की Deep Knowledge होनी चाहिए जो की आप को BBA कोर्स में ही मिल सकता है

बहुत से Students जिनके पास 12th में आर्ट्स है या Maths नहीं है उनको Confussion होता है की क्या वो BBA कर पाएंगे या नही आप लोग Definetly कर सकते है। क्योकि ये सभी Concepts बहुत Basic Level से सिखाये जाते है। अगर आप अपना Focus इनको समझने में लगाएंगे तो आप आसानी से कर सकते है।

BBA Course Details In Hindi Full Information

BBA कोर्स Eligibility:

BBA कोर्स की सबसे अच्छी बात है की इसको सभी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स कर सकते है। अगर आप साइंस ,कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम से है और आप ने 12th Class किसी भी Recognized Board से पास की है इसके साथ साथ आपने 50% Marks हांसिल किये है तो आप BBA कोर्स के Entrance Exam में पार्टिसिपेट कर सकते है अगर आप Entrance Exam में एक अच्छी रैंक लाने में कामयाब होते है तो आप को आसानी से किसी भी Government या Private कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है

काफी सारे Colleges BBA कोर्स में 12th के Marks के आधार पर Direct एडमिशन देते है जिसमे आप Try कर सकते है

बहुत से Students जिनके पास 12th में आर्ट्स है या Maths नहीं है उनको Confussion होता है की क्या वो BBA कर पाएंगे या नही आप लोग Definitely कर सकते है

BBA Course Syllabus :

आइये हम जानते है कि BBA Course में आपको क्या पढ़ाया जाता है यानि की BBA का Syllabus क्या होता है BBA Course में आप को

  • Principles Of Management
  • Business Mathematics & Statics
  • Business Economics
  • Financial & Management Accounting
  • Personnel Management & Industry Relations
  • Marketing Management
  • Business Laws
  • Organizational Behaviour
  • Micro Economics

जैसे Concepts को पढ़ाया जाता है

जो Hindi Medium या State Board के Students है उनको भी ये लगता है कि ये सभी Studies English में है तो कैसे करेंगे देखिये अगर आप Basic Level की इंग्लिश भी नहीं समझ पाते और लिख पाते है तो Definetly Problem हो सकती है But अगर आप पहले से ही अपनी इंग्लिश Speaking & Writing Skills पे काम करेंगे तो आसानी से हो जायेगा।

BBA कोर्स में एडमिशन कैसे ले (How To Take Admission BBA Course)

आइये हम जानते है की BBA कोर्स को Join करने का सही तरीका क्या है (What Is The Correct Way To Take Admission In BBA Course.)

Friends अगर आप किसी भी कोर्स को करना चाहते है तो सबसे पहले उस Course के Top 50 College का Admission Criteria जरूर समझे और उसके हिसाब से अपनी तैयारी करे .

तो अगर आप इंडिया के टॉप Colleges से BBA Course करना चाहते है तो आप Entrance Exams जरूर दे।।। आप को टॉप कॉलेजेस में एडमिशन Entrance Exams के जरिये ही मिल सकता है। Entance Exams से बिलकुल भी मत डरे Entance Exams के बहुत फायदे होते है

१-आप को अपनी Skill & Knowledge Level का Idea Entrance के Through लग जाता है

२- आप को टॉप कॉलेज में Quality Education का मौका मिलता है। जिसकी Fees काफी Minimum होती है

३-अगर आप Financially Weak है तो आप को काफी सारी स्कालरशिप भी मिल सकती है

४- आप Entrance के Through Admission लेते है तो आप को Education Laon  भी आसानी से मिल सकता है

BBA Course Fee Details In Hindi :

फ्रेंड्स अब हम जानते है BBA कोर्स की क्या फीस होती है वैसे तो सभी Colleges की Fees अलग अलग होता है अगर आप Government Colleges में Admission लेने में सफल हो जाते है तो BBA कोर्स की Fees Approx 15,000-25,000 Per Annum तक होती है लेकिन Private Colleges की Fee Approx 1.5 Lakh Per Annum से लेके 4-5 Lakh Per Annum तक हो सकती है

BBA Course Entrance Exams:

अब हम आप को BBA Course के लिए India के कुछ Top Entrance Exams के बारे में बताते है आप सभी एन्ट्रन्स एग्जाम को जरूर दे इनमे सबसे पहले आता है

1- AIMA UGAT(All India Management Association Under Graduate Aptitude Test)

2- DUJAT- Delhi University Joint Entrance Exam

3- Symbiosis Entrance Test (Set) 2022

4- Npat(National Test For Program After 12th)

5- IPU CET( Indraprastha University Common Entrance Test)

6- IPMAT ( Integrated Program For Management Aptitude Test)

BBA Enrance Exams Syllabus:

काफी सारे Students Entrance Exams के Syllabus के बारे में भी जानना चाहते है तो मै आप को बता दू की BBA Course का Exam Basically 4 Section में Divide है. इसमें पहला होता है

  • General Knowledge / General Awareness.
  • Logical Reasoning / Reasoning Ability.
  • Numerical Abilities / Quantitative Aptitude.
  • English Language / English Proficiency.

Specilizations In BBA Course: अब हम जानने क़ि कोशिश करते है क़ि BBA कोर्स में कौन कौन से पॉपुलर Specilizations मौजूद है इसमें कुछ Most preffered Specilizations है

List Of Popular Specilization In BBA Course :

इसमें से कुछ Top Renowned & Most Preffered Specilizations है.

काफी सारे Students का Common Question होता है कि क्या BBA हमे किसी Specilization से करना चाहिए या सिर्फ Normal BBA कर सकते है

Students अगर आप को Idea है की BBA के बाद आप किस सेक्टर को Choose कर सकते है या आप का Interest Clear है तो आप अपने पसंद के Specilization को Choose कर करके ही  BBA कोर्स को ज्वाइन करे But In Case आप को Idea नहीं है की कौन सा सेक्टर आप के लिए बेस्ट है तो आप नार्मल BBA भी ज्वाइन कर सकते है जैसे जैसे आप BBA Course की Study करेंगे आप को Different सेक्टर & उनकी Oppurtunities का Idea लग जायेगा.

Top BBA Colleges In India

Top 10 BBA Course Colleges In India :Friends अब हम जानने कि कोशिश करते है India के Top 10 BBA Colleges के बारे में

इसमें सबसे पहले नाम आता है

  1. IIM Indore
  2. Sukhdev Colleges Of Delhi University
  3. IIM Rohtak
  4. Nmims Mumbai
    1. NMIMS के Already 7 Campus है आठवीं चंडीगढ़ में आ रहा है। .तो आप Try कर सकते है 
  5. Christ University Bangalore
  6. St. Xaviers Mumbai
  7. Symbiosis Centre For Management Studies, Pune
  8. IP University
  9. Nirma University
  10. Jamia Milia University
  11. Mount Caramel Bangalore
  12. Bhartiya Vidhyapeeth
  13. Loyola College Chennai

काफी सारे स्टूडेंट्स ऐसा सोचेते है की BBA कोर्स के बाद MBA करना Complusory होता है But ऐसा नहीं है अगर आप BBA Course किसी Prestigious College से करते है तो आप को BBA के बाद भी Best Placement मिल सकता है But हाँ अगर आप Business Managment में एक अच्छी प्रोफाइल के लिए एस्पायर करते है तो मेरी Personal Advice यही होगी की आप BBA के बाद MBA भी करे

BBA Course के बाद Career & Job Opportunities

Students अब हम बात करते है BBA कोर्स के बाद Career Oppurtunities की आप को Brief में बताना चाहूंगा की इंडिया में सबसे ज्यादा Job Oppurtunities BBA Course के बाद ही मिल सकती है आप किसी भी कोर्स से इस कोर्स को २-3 Parameter पर Compare कर सकते है

  1. इस कोर्स को करेने के बाद मिलने वाली Multiple Profile
  2. Number Of Avilable Jobs
  3. Salary Growth

जैसा की मैंने आप को Starting में बोला था की ये कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसमे आप को २-२० लाख तक की Job मिल सकती है और वो Depend करता है की आप ने इस कोर्स को कैसे किया है & कहाँ से किया है

ऐसी कोई भी कंपनी नहीं है जिसको अपने प्रोडक्ट & सर्विसेज की Marketing , ब्रांडिंग , सेल्स, प्रमोशन,कस्टमर हैंडलिंग & बिज़नेस डेवलोपमेन्ट के लिए प्रोफ़ेशनल क्वालिफाइड लोग नहीं चाहिए। और इस तरह की Profile के लिए कम्पनीज सिर्फ और सिर्फ Business Management के स्टूडेंट्स को ही Hire करते है तो अगर आप BBA करने की सोच रहे है तो आप Confidently करे बस ध्यान ये रखना है की आप India के Best College से करे और Popular Entrance Exam के Through ही एडमिशन ले.

For Free Counselling, Register Now
3+1
Error: Invalid Answer
Leave a Comment
Inquiry Now Apply Now
Inquiry Now Apply Now
Vidhyaa.in Youtube