vidhyaa-loader
  • +918800235665
  • info@vidhyaa.in
Updated On - February 12th 2024, Updated By - Lalit Singh

Hotel Management Course Details in Hindi After 12th

Hotel Management में आपको अनेको जॉब प्रोफाइल्स मिलती हैं जो ना ही आपको केवल अच्छी सैलरी प्रदान करती है, बल्कि आपकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट में भी पूरी तरह से साथ निभाती हैं। तो आइये इसके बारे में विस्तार से जाने।

HOTEL MANAGEMENT AFTER 12TH [HINDI] | 12 KE BAAD HOTEL MANAGEMENT COURSES KAISE KARE

होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री आज के युथ के लिए एक बेहतरीन करियर ऑप्शन बन चूका है। अगर आप इस स्ट्रीम में क्रिएटिविटी के साथ साथ अच्छी सैलरी भी पाना चाहते हैं तो होटेला मैनेजमेंट कोर्स चुने। आप अपने लिए कोई भी प्रोग्राम चुन सकते हैं जिसमें आपको इंटरेस्ट हो और उसकी जानकारी इस ब्लॉग के मध्यम से हमने दी है।  

Hotel Management Jankaari in Hindi - Kya Hota Hai Hotel Management

Hotel Management Course Details 2024 के सबसे प्रगतिशील सेक्टरों में से एक है.माना  की COVID 19 की वजह से बहुत changes आये हैं पर इसका मतलब ये नहीं की ये स्ट्रीम ख़तम हो गए है और इसमें कुछ पॉजिटिव देखने को नहीं है। इसे समझने के लिए आप इस उदहारण को पढ़ सकते हैं: 'आप विश्व में कहीं भी घूमने, या व्यापार के काम से जाए, आपको रहने के लिए एक होटल की आवश्यकता पढ ही जाती है। होटल में आपकी सेवा के लिए बहुत से प्रशिक्षित (Trained) कर्मचारी नियुक्त किए गए होते हैं, जैसे की सफाई विभाग कर्मचारी, रिसेप्शन कर्मचारी, फ़ूड स्टॉक कर्मचारी, सिक्योरिटी विभाग कर्मचारी, शेफ, लगेज मैनेजर, रूम सर्विस मैनेजर, आदि. इन सभी की ज़िम्मेदारी जीतनी महत्त्वपूर्ण होती है, उतनी ही अच्छी इनकी सैलरी भी होती है.

तो इस से हमें ये पता चलता है की  आज नहीं तो कल ये सेक्टर दोबारा अपनी जगह बहुत तेज़ी से बनाएगा और आने वाले समय में इसमें बहुत ओप्पोर्तुनिटीज़ आएंगी।

For Free Counselling, Register Now
5+2
Error: Invalid Answer

For Direct Admission Inquiry Call us @ 09717134336

"होटल के रोज़ मर्रा के काम काज को बखूभी तरह से निभाना ही होटल मैनेजमेंट कहलाया जाता है"

किसी भी होटल का बिज़नेस अच्छे व सफलता पूर्वक चालाने को ही होटल मैनेजमेंट कहते है। इसके अंडर वो सब काम किया जाता है जो एक होटल बिज़नेस को अच्छे से चलने में मदद करता है। एक होटल मैनेजमेंट प्रोफेशनल की रिस्पांसिबिलिटी होती है की होटल में आये ग्राहकों को अच्छे से सेवाएं दे। इसमें होटल की साफ़ सफाई, रूम की देख रेख, यात्रियों की वेलकम की फैसिलिटी और स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था करना होटल मैनेजमेंट के अंडर आता है। अगर आप ये सब सीखने के इच्छुक हैं तो होटल मैनेजमेंट कोर्स आपके बेस्ट है। 

Hotel Management का कोर्स , आपको ऊपर बताये पदों पे नियुक्त होने के लिए कौशल बानाता है. होटल मैनेजमेंट में 12th के बाद करने के लिए बहुत से कोर्सेज उपलब्ध हैं, और उनमे से किसी एक को भी करने से, आप Hotel & Hospitality Sector में बहुत ही आसानी से INR 25,000-INR 45,000 तक की शुरुआती सैलरी वाली जॉब पा सकते हैं.  सैलरी आपकी देसिग्नेशन तो देसिग्नेशन पे देपेंद करेगी ।

Hotel Management Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai? 

Hotel Management का कोर्स 3-4 साल का होता है, 12th के बाद यह आपको कितने साल का पड़ेगा, यह निर्भर करता है की आप कोनसा फॉर्मेट चुनते हैं। 

  • सनातन पाठ्यक्रम (Undergraduate Course): 3-4 साल 
  • परास्नातक पाठ्यक्रम (Postgraduate Course): 2 साल 
  • डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course): 1 साल 
  • सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course): 3 महीने, 6 महीने, या 1 साल 

Best Hotel Management Courses After 12th in Hindi

12th के बाद यदि इनमे से कोई भी Hotel Management कोर्स आप करते हैं, तोह 100% गारंटी से पा सकते है INR 25,000-INR 50,000 प्रति महीना प्रदान करने वाली जॉब:-

परास्नातक पाठ्यक्रम (Postgraduate Course)

पाठ्यक्रम (Courses)औसत शुल्क (Average Fees)अवधि (Duration)
म.बी.ऐ इन होटल मैनेजमेंट (MBA in Hotel Management)2,00,000 - 10,00,0002 साल
मास्टर इन होटल मैनेजमेंट (MHM)2,50,000 - 10,00,0002 साल
मबीऐ हॉस्पिटैलिटी (MBA Hospitality)80,000 - 3,00,0003 साल
म.बी.ऐ टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट 2,00,000 - 10,00,0002 साल
मास्टर इन टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट (Master in Tourism and Hotel Management)2,00,000 - 5,00,0002 साल

For Direct Admission Inquiry Call us @09717134336

स्नातक पाठ्यक्रम (Undergraduate Course)

पाठ्यक्रम (Courses)औसत शुल्क (Average Fees)अवधि (Duration)
बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (BHMCT)90,000 - 2,50,0004 साल
बैचलर'स ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (BHM)80,000 - 2,00,0003-4 साल
बी.बी.ऐ इन हॉस्पिटैलिटी, ट्रेवल एंड टूरिस्म (BBA in Hospitality, Travel, and Tourism)50,000 - 2,50,0003 साल
बीएससी होटल मैनेजमेंट50,000 - 2,50,0003 साल
बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होतेल एडमिनिस्ट्रेशन 80,000 - 3,00,0003 साल

डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course)

पाठ्यक्रम (Courses)औसत शुल्क (Average Fees)अवधि (Duration)
डिप्लोमा इन फ़ूड & बेवरीज प्रोडक्शन (Diploma in F&B Production)30,000 - 3,00,00018 महीने
डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी (Diploma in Bakery and Confectionary)20,000 - 60,0001 साल
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट20,000 - 2,00,0003 साल
डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट30,000 - 2,00,0003 साल 3 महीने
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी20,000 - 2,00,0002 साल
डिप्लोमा इन फ्रंट ऑफिस20,000 - 2,00,0002 साल

12th के बाद Hotel Management कैसे करे?

12th के बाद Hotel Management का कोर्स करने के लिए आपको ज़्यदा आवशयकताओ की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. ज़यादार विश्वविद्यालय 12th के अंको के आधार पर ही एडमिशन प्रदान करते हैं. हलाकि कुछ ऐसे भी कॉलेज हैं, जो एडमिशन प्रदान करने से पहले आपके प्रतियोगी परीक्षा (Entrance Exam) के अंको पर नज़र डालेंगे, पर ज़्यदातर नामी कॉलेज मेरिट, और कुछ पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) के आधार पर प्रवेश स्वीकृति दे देते हैं. 

होटल मैनेजमेंट पात्रता मानदंड | Hotel Management ke lie Qualification | Hotel Management Eligibility Criteria

  • आपको एक विशेष स्ट्रीम के साथ 12 वीं पूरी करनी होगी.
  • आपको कुल 50% अंको के साथ 12th की कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.

एंट्रेंस एग्जाम-

छात्र को होटल प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी कॉलेज या संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं।

डिप्लोमा स्तर-

  • एआईएचएमसीटी वाट
  • एआईएमए यूजीएटी
  • बीआईटी मेर्सा होटल मैनेजमेंट परीक्षा
  • बीवीपी सीईटी

स्नातक स्तर-

  • एआईएमए यूजीएटी
  • एआईएचएमसीटी वाट
  • बीवीपी सीईटी
  • डीटीई एचएमसीटी
  • जेट प्रवेश परीक्षा

पोस्ट ग्रेजुएट स्तर-

  • यूपीईएस मेट
  • बिल्ली
  • सीमैट
  • एक्सएटी
  • एनएमएटी
  • जीमैट
  • मेट

Hotel Management (HM) Courses, Colleges & Fees Details 2024
Hotel Management Courses After 12th
Hotel Management Course Fees
BSc in Hotel Management
Best Hotel Management Colleges In India 2024

होटल मैनेजमेंट कोर्स एक व्यावहारिक (Practical) कोर्स है. इसे करने के लिए बहुत से उपकरणों की आवश्यकता पड़ती है, जिसके कारण इसकी औसत फीस थोड़ी ज़्यदा होती है. पर 12th के बाद होटल मैनेजमेंट करने के लिए आपको कितनी फीस चुकानी होगी, यह निर्भर करता है की आप कोनसा कोर्स फॉर्मेट चुनते हैं:-

  • Hotel Management सर्टिफिकेट कोर्स औसत फीस (Certificate Course Average Fees): INR 20,000-INR 25,000
  • Hotel Management डिप्लोमा कोर्स औसत फीस (Diploma Course Average Fees): INR 45,000-INR 60,000
  • Hotel Management सनातन पाठ्यक्रम औसत फीस (Undergraduate Course Average Fees): INR 1,00,000-INR 2,00,000
  • Hotel Management परास्नातक पाठ्यक्रम औसत फीस (Post Graduate Course Average Fees): INR 2,00,000-INR 7,00,000

Note: आपकी फीस निर्भर करती है की आप कौनसे कॉलेज से पढाई कर रहे हैं. लगभग हर कॉलेज की फीस एक दूसरे से अलग होती है.

Hotel Management ke lie kya Karna Hoga?

  • अच्छा संचार कौशल (Good Communication Skills)
  • अच्छा पारस्परिक कौशल (Good Interpersonal Skills)
  • अच्छा नेतृत्व कौशल (Good Leadership Skills)
  • धीरज (Paitence Behaviour)
  • स्व प्रेरणा (Self Motivation)
  • समस्या को सुलझाने के कौशल (Problem Solving Skills)
  • टीम समन्वय (Team Coordniation)
  • विनम्र और सम्मानजनक व्यवहार (Polite and Respectful Behaviour)

Hotel Management Career Opportunities

Hotel Management के बाद करियर की अनगिनत संभावनाए हैं. लगभग हर क्षेत्र में होटल मैनेजमेंट सनातन अपनी जगह बना ही लेते हैं. आईये नज़र डालते है कुछ अत्यधिक लोकप्रिय होटल मैनेजमेंट जॉब प्रोफाइल्स पर:-

  • होटल मैनेजर
  • शेफ 
  • डायरेक्टर ऑफ़ होटल ऑपरेशन्स
  • हाउस कीपिंग सुपरवाइजर 
  • गेस्ट सर्विस सुपरवाइजर 
  • वेडिंग कोऑर्डिनेटर 
  • फ्लोर मैनेजमेंट सुपरवाइजर 
  • रेस्टॉरेंट मैनेजर
  • फ़ूड सर्विस मैनेजर
  • केबिन एंड क्रू सर्विसिंग मैनेजर
  • फ्रंट अफसर मैनेजर 
  • किचन मैनेजर 
  • इवेंट मैनेजर 

Hotel Management ki Salary in India

होटल मैनेजमेंट में आपकी सैलरी पूर्ण तरह से आपके अनुभव और कौशल पर निर्भर करती है. जैसे जैसे आप नयी कौशल तकनीकें (New Skills) सीखते जाएंगे, आपकी सैलरी भी बढ़ती जाएगी. उदाहरण के रूप में ये देखें:-

  • 1 साल से काम अनुभव (Below 1 year experience): INR 2-3.5 लाख प्रति वर्ष 
  • 1-3 साल तक का अनुभव (1-3 years of experience): INR 3-4 लाख प्रति वर्ष 
  • 3-7 साल तक का अनुभव (3-7 years of experience): INR 5-10 लाख प्रति वर्ष
  • 7-15 साल तक का अनुभव (7-15 years of experience): INR 10-12 लाख प्रति वर्ष 
  • 15 वर्ष से अधिक अनुभव (Above 15 years of experience): INR 13-16 लाख प्रति वर्ष 

Top Recruiting Companies in Hotel Management

होटल मैनेजमेंट से ग्रेजुएट हर उम्मीदवार की यही इच्छा होती है की काश कभी वह दुनिया के मशहूर होटल्स में जॉब का अवसर पा सके. पर भारत के मशहूर विश्वविद्यालयों से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद, आप यक़ीनन इनमे से किसी न किसी होटल में तोह नौकरी का अवसर अवश्य पा लेंगे. 

यह होटल्स भारी मात्रा में सनातनो की भर्ती करते हैं, और अचे वेतन पर उन्हें नौकरी का अवसर प्रदान करते हैं. आइये डालें उनके नामो पर एक नज़र:-

  • ताज ग्रुप ऑफ़ होटल्स (Taj Group of Hotels)
  • ओबरॉय ग्रुप ऑफ़ होटल्स (Oberoi Group)
  • कंट्री इन् सुइट्स (Country Inn Suits)
  • हयात होटल्स (Hayat Hotels)
  • रैडिसन ब्लू होटल्स ग्रुप (Radission Blu)
  • मैरियट इंटरनेशनल (Mariott International)
  • आई.टी.सी होटल्स (ITC Hotels)
  • बुर्ज अल अरब (Burj Al Arab- Dubai)

Hotel Management के सबसे बेस्ट कॉलेज और विश्वविद्यालय

Leave a Comment
Inquiry Now Apply Now
Inquiry Now Apply Now
Vidhyaa.in Youtube