Updated On - April 9th 2024, Updated By - Lalit Singh
For Free Counselling, Register Now
Paramedical Courses List 2024, Fee Structure, & Admission Procedure After 12th
Paramedical Courses List 2024: पैरामेडिकल कोर्से आजकल येंग्सटर्स स्पेसली साइंस स्टूड़ेंट्स में बहुत डिमांड में हैं। अब मेडिकल फील्ड MBBS तक नहीं रह गयी है, इस स्ट्रीम ने एक इसके बहुत से फॉर्म्स आ गए हैं जो स्टूड़ेंट्स के लिए आधुनिक विकल्प बनते जा रहे हैं। पैरामेडिकल, मेडिकल से जुड़ा एक और हिस्सा हैं जिसके प्रोफेशनल्स की भारत और इंटरनेशनल मार्किट में अत्यधिक डिमांड है। यह हिस्सा और कुछ नहीं बल्कि पैरामेडिकल/ Paramedical के नाम से जाना जाता है।
12वी के बाद paramedical Course की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। 2024 में यह मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने का एक ज़बरदस्त विकल्प है। इसमें आपको फिजियोथेरेपी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, डायग्नोसिस जैसे दिलचस्प कोर्स मिल जाते हैं।
पैरामेडिकल कोर्स करते ही आपके पास अनेकों नौकरियों के अवसर होंगे। आप चाहे किसी भी प्रकार के पैरामेडिकल पाठ्यक्रम (Paramedical Syllabus) की पढ़ाई करें, एक बात तो पक्का है की हेल्थ केयर सेक्टर, हॉस्पिटल सेक्टर, और मेडिकल सेक्टर के दरवाज़े आपके लिए नौकरी के शुभ अवसर लिए हमेशा खुले रहेंगे।
सबसे अधिक सैलरी प्रदान करने वाली पैरामेडिकल नौकरियाँ
एक्स रे तकनीशियन
रेडियोलाजिस्ट
डीएलएसिस तकनीशियन
एम् आर आई तकनीशियन
सी टी स्कैन तकनीशियन
नर्सिंग केयर असिस्टेंट
डेंटल असिस्टेंट
इ सी जी असिस्टेंट
ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट
Paramedical Course ke Baad Salary
एक फ्रेशर पैरामेडिकल ग्रेजुएट की सैलरीINR 2.8-3.2 लाख प्रति वर्ष के बीच होती है।
एक से दो साल के अनुभव / एक्सपीरियंस के बाद, आपकी सैलरी बहुत आसानी से INR 3-4.5 लाख प्रति वर्ष के बीच पहुंच जाती है।
वैसे तो आपकी सैलरी आपके काम पर निर्भर करती है, पर यदि आप कम समय में अधिक कमाई करना चाहते हैं, तो आप पैरामेडिकल कोर्स के बाद आप खुद का बिज़नेस/ व्यवसाय भी कर सकते हैं, जैसे की: फार्मेसी शॉप, पाथ लैब, डीएलएसिस सेंटर, मेडिकल असिस्टेंस सेंटर, ब्लड टेस्ट सेंटर, एम्लटी तकनीशियन सेंटर, आदि। इससे आप कम से कम INR 5.5-6.5 लाख प्रति वर्ष के बीच तो कमा ही सकेंगे, पर याद रहे बिज़नेस शुरू करने से पहले उसकी पूरी जानकारी ले लेना सही रहता है, वर्ना आपका लाइसेंस भी सरकार द्वारा ज़प्त किया जा सकता है।